संजय द्विवेदी
गैरतगंज। रायसेन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश अनुसार देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने यातायात जगरूकता अभियान के तहत पम्पलेट बाटते हुए वाहन चालकों को समझाइश दी एंव मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने हुए और कार चालक जो सीटबैल्ट बांधकर कार चलाने वालों को चॉकलेट दे कर प्रोत्साहित किया।
चैकिंग के द्वरार पिओएस मशीन से पुलिस ने 8चालान बनाये जिनमे समन शुक्ल 27सौ50रु आये।
यातायात जागरूकता अभियान चैकिंग के द्वारान देवनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण राय, आरक्षक रितेश पाठक, आरक्षक ओम डेमोले, महिला आरक्षक हिमांशी राजपूत उपस्थित रहे।