Let’s travel together.

साँची में ट्रेनों के स्टापेज की फिर उठी मांग

0 52

देबेन्द्र तिवारी साँची रायसेन

सांची पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के आने जाने के लिए देशी विदेशी पर्यटकों को तो परेशानी उठानी ही पड़ रही है साथ ही नगर वासियों को भी स्टापेज न होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जिससे लगातार ट्रेनों के स्टापेज की मांग उठाई जाती रही है एक बार फिर स्टापेज की मांग को लेकर चर्चा चल पड़ी है।
जानकारी के अनुसार नगर एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है इस स्थल की प्रसिद्धि लगभग ढाई हजार साल पुरानी है यहां ऐतिहासिक विश्व विख्यात स्मारकों के साथ ही प्राचीन काल की ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित किया गया है साथ ही इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल से मात्र पांच किलोमीटर दूर स्थित उदयगिरी की प्राचीन गुफाओं की प्रसिद्धि भी किसी से छिपी नहीं है तथा समीपवर्ती क्षेत्र में बीस किलोमीटर दूर स्थित सत्धारा पर भी ध्वस्त बौद्ध स्मारकों को पुरातत्व विभाग ने मूर्तरूप दिया है तथा सलामतपुर के ही निकट सोनारी का प्राचीन स्मारक है बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों के साथ ही बौद्ध अनुयायियों का लगातार आना जाना लगा रहता है यहां आने के लिए पर्यटकों को पूर्व में ट्रेनों के स्टापेज हुआ करते थे परन्तु कोराना महामारी ने इन स्टापेज स्थगित करना दिये गये थे तब से अब तक स्टापेज बहाली के लिए तथा नगर वासियों को दूर दराज यात्रा सुलभ बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए गए तथा अनेक मंत्रियों सहित रेलवे के बड़े जिम्मेदार अफसरों को ज्ञापन सौंपकर मांग की जा चुकी परन्तु इस विश्व ऐतिहासिक स्थल का दुर्भाग्य है कि इस नगर की रेल व्यवस्था सुचारू बनाने न तो मंत्रियों से मिन्नतें काम आ सकी न ही रेल अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन ही रेलवे अधिकारियों की नींद खोल सके । जिसका खामियाजा देशी विदेशी पर्यटकों के साथ ही नगर वासियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए भोपाल विदिशा भागने पर मजबूर होना पड़ता है जिससे बसों में भीड तो बढ़ ही जाती है साथ ही अनाप शनाप आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है कभी कभी तो विदेशी पर्यटकों के साथ छोटी बड़ी घटना भी घटित होती रहती हैं इस सब समस्या के बावजूद रेलों का स्टापेज न होने से गंभीर मुश्किल हो रही है हालांकि इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के और अधिक प्रचार प्रसार के लिए केन्द्र सरकार ने भी दौसो रुपए के नोट पर यहां के ऐतिहासिक स्मारकों को अंकित कर दिया गया । अब फिर ट्रेन स्टापेज को लेकर नगर के में प्रयास शुरू किए जा रहे हैं । वहीं रेलवे प्रशासन से पुनः ट्रेनों के स्टापेज के लिए मांग उठने लगी है मांग उठाने वालों में शामिल प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष बलराम मालवीय पूर्व अध्यक्ष श्याम बाई मेहरा पार्षद विवेक तिवारी पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल सपा नेता आर एस यादव भाजपा नेता जवाहर सिंह चौहान कमल किशोर पटेल ऋषभकुमार जैन वसीम कुरैशी व्यापार महासंघ अध्यक्ष संतोष दुबे सहित अनेक लोग हैं ।
[01/11, 5:13 pm] Sanchi Devendra Tiwari: कल्चुरी समाज ने भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती मनाई।
सांची,,, नगर के कल्चुरी समाज ने भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन की हर्षोल्लास से पूजा अर्चना कर जयंती मनाई गई।
नगर के कल्चुरी समाज ने भगवान सहस्त्र बाहु के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा पूजा अर्चना करते हुए जयंती मनाई तथा भगवान सहस्त्र बाहु को तिलक किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। इनमें मुख्य रूप से पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल समाज के प्रदेश महासचिव जुगल किशोर राय समाज की ब्लाक अध्यक्ष रेखा प्रदीप जायसवाल अर्चना प्रदीप अशोक जायसवाल मनोहर लाल जायसवाल दीपक राय कन्हैया लाल जायसवाल अवधनारायण राय ओमप्रकाश चौकसे विजय उपदेश चौकसे बसंती कमला मिश्रीलाल चौकसे रत्ना शिवाय राय राजेश चौकसे आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश     |     सांची विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस आयोजित, छात्रों की उपलब्धियां गिनाई     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |     शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     संस्कृत के विद्वान व सेवानिवृत्त प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय में स्वेच्छा से अध्यापन का कार्य करने की दी सहमति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811