Let’s travel together.

पुलिस ने हम्मालों को नशा मुक्ति व हेलमेट पहनने की दिलाई शपथ

0 107

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

शनिवार को थाना सलामतपुर पुलिस द्वारा कस्बे में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई। और इसके साथ ही कृषि उपमंडी में सलामतपुर थाने के एएसआई आरएस दांगी व प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र वर्मा ने स्थानीय हम्मालों को नशा मुक्ति व हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई। तथा कस्बे में वॉलेंटियरों को रात्री में अपनी अपनी गलियों में राउंड लगाने तथा संदिग्ध दिखने पर मय वाहन के फोटो क्लिक कर पुलिस को सूचना देने संबंधित सलाह दी गई।सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना द्वारा स्वयं मैदान में उतरकर संपूर्ण रायसेन जिले में इन दिनों वृहद स्तर पर नशे के विरुद्ध एवं यातायात संबंधी जन जागरूकता अभियान संपूर्ण थाना क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहै है। जिनका प्रमुख उद्देश्य समाज में नशे के कारण हो रहे दुष्प्रभावों एवं नशा मुक्त समाज नशे में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई एवं यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है।इसी क्रम में शनिवार को थाना अंतर्गत कृषि उपमंडी प्रांगण, बस स्टैंड चौराहा, रातातलाई, बाजारों इत्यादि में भ्रमण किया जाकर आम नागरिकों तथा दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में दो पहिया वाहन चालकों को प्रमुखता से हेलमेट का डेमो दिया गया। हेलमेट लगाने के फायदे एवं ना लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में अवगत कराया गया। तथा समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें। वहीं स्थानीय पेट्रोल टैंकों पर भी पुलिस ने समझाईश देते हुए कहा कि परिजन अपने बच्चों को बिना हेलमेट बाइक ना चलाने दें, पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल ना दें। बिना हेलमेट घर से मोटरसाइकिल लेकर ना निकले ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यह तभी संभव है जब समस्त नागरिक इस मुहिम को सफल बनाएं। पालन ना करने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811