Let’s travel together.
nagar parisad bareli

पीएम आवास योजना के लाभ के लिए हितग्राहियों का सपना आज भी अधूरा

0 57

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

पीएम आवास योजना के लिए जोरशोर से सरकार व प्रशासन की कवायद तेज चल रही है परन्तु इस विख्यात स्थल पर वर्षों से पीएम आवास योजना का सपना देखने वाले हितग्राहियों को आवास मिलने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है परन्तु योजना उनतक नहीं पहुंच पा रही है जिससे हितग्राहियों को नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार गरीबों को घर का सपना पूरा करने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किए काफी लंबा वक्त गुजर गया है हालांकि सैकड़ों लोगों तक यह योजना पहुंच गई तथा गरीबों को अपनी छत नसीब हो गई परन्तु इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर आज भी सैकड़ों लोग पीएम आवास योजना का लाभ लेने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं परन्तु इन्हें प्रशासन संतुष्ट नहीं कर पा रहा है । जिससे लोगों को आज भी टूटी फूटी टपरियों में जीवन जीने मजबूर होना पड़ रहा है । परन्तु पीएम आवास योजना काफी दूर दिखाई दे रही है इस मामले में प्रतिनिधि ने जब पीएम आवास योजना का जायजा लिया तब यह बात सामने आई कि सैकड़ों लोग आज भी इस योजना का लाभ उठाने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वार्ड नं 3 जिसका प्रतिनिधित्व स्वयं नगर परिषद अध्यक्ष करते हैं इस वार्ड में भी हितग्राहियों तक योजना नहीं पहुंच पा रही है इनमें महेंद्र सिंह अहिरवार ने बताया कि दस वर्ष से निवास रत है तथा आवास योजना के तहत कार्रवाई कर दी गई है परन्तु इंतजार करना पड़ रहा है साथ में यह भी बताया कि हम इस वार्ड में निवास करते हैं तथा मतदाता सूची में हमारा नाम वार्ड नं 1 में जोड़ दिया गया है तथा इस योजना के लिए हमें तीन तीन बार फ़ार्म जमा किए गए परन्तु नाम नहीं आ पा रहा है।इसी प्रकार वार्ड नं 6 में रहने वाले रमेश सेन प्रमोद रायकवार कन्हैयालाल अहिरवार पप्पू प्रजापति बब्लू अहिरवार सहित अनेक लोग शामिल हैं ने बताया कि अनेकों बार कार्यालय के चक्कर काट काट कर परेशान हो उठे परन्तु पीएम आवास योजना हम तक नहीं पहुंच पाई जबकि अनेकों लोग लाभान्वित हों चुके हैं आखिर कब हमारे सपने स्वयं के घर के पूरे हो सकेंगे ।इसी प्रकार वार्ड नं 7 में अनेकों हितग्राहियों को पीएम आवास योजना की दरकार बनी हुई है यहां तक कि स्वयं वार्ड पार्षद कच्चे मकान में गुजर कर रही है परन्तु आवास योजना का सपना देखा जा रहा है जबकि वार्ड वासियों को लाभ नहीं पहुंच पा रहा है जबकि दूसरे वार्ड के लोग लाभान्वित हो रहे हैं पार्षद राधा रवि अहिरवार ने बताया कि न ही इस योजना की जानकारी हमें मिल पा रही है पार्षद के परिवार मुखिया डालचंद ने बताया कि वार्ड वासियों तक योजना नहीं पहुंच पा रही जबकि दूसरे वार्ड के रहवासी इस वार्ड में लाभ आकर लाभान्वित हो रहे हैं इस मामले में हमने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की है तब नप के पत्र क्रमांक 3328/दि, 10-10-22 पता चला कि वार्ड नं 4 के रहवासी को वार्ड नं 7 में पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है तथा वार्ड वासी सपना देखने में ही व्यस्त रह रहे हैं तथा वह भी स्वयं नप कर्मचारी हालांकि अधिकतर कर्मचारी शासन की योजनाएं लेने में सबसे पहले सफल हो जाते हैं तथा हितग्राहियों को लाभान्वित होने के लिए पापड बेलने पड़ते हैं तथा निराशा ही हाथ लगती है जो गंभीर जांच का विषय दिखाई देता है । जबकि बताया जाता है वार्ड नं 6-7-8-9-10-11 के लोग तब इस योजना से वंचित रह गए कि पुरातत्व विभाग ने अपनी रोक लगाते हुए गरीबों के सपनों पर पानी फेर दिया है तब सैकड़ों लोग इस योजना से अछूते रह गये है ।

इस मामले में जब नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग के कारण वार्ड 6 से 11 तक के हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है हमने पुरातत्व विभाग से भी चर्चा की है तथा क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव जी के संज्ञान में भी लाये है जिसपर सांसद श्री भार्गव जी ने आश्वासन दिया है कि दीपावली के बाद भोपाल में एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें परिषद तथा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा तथा शीघ्र ही इस विवाद को हल कर लिया जाएगा एवं पीएम आवास से छूटे लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा । तथा अध्यक्ष श्री रेवाराम ने बताया कि अब पीएम आवास योजना में नियमों में भी बदलाव हुआ है तथा जिसके पास पट्टा होगा उसको लाभ पहुंचेगा तथा बिना पट्ठे के लाभ नहीं पहुंच पायेगा । साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं हम सभी आवेदनों को तहसीलदार के पास पहुंचा रहे हैं जिससे वह पट्टे की कार्यवाही कर हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811