रायसेन ।कोतवाली पुलिस द्वारा 5 अलग अलग स्थानों पर बीट अधिकारियों के नेतृत्व में जनसंवाद किया गया।इस दौरान पुलिस ने नागरिकों को स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताए।
जनसंवाद में मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-
1.बीट में लगे cctv कैमरा की जानकारी।अन्य कैमरा लगाए जाने हेतु प्रोत्साहित करना।2.साईरन लॉक लगाने हेतु प्रोत्साहित करना।3.नशामुक्ति अभियान,नशे के सामान बेचने वालों की जानकारी।4.हाईवे पर हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे।5.कस्बे/गांव में यदि कोई संदिग्ध /अपरिचित व्यक्ति हो तो उसकी जानकारी।6.उस बीट में निवासरत संपत्ति संबंधी अपराधी को चेक करना।