Let’s travel together.

बाल भारती विद्यालय में पदरोहण समारोह संपन्न

0 71

भोपाल। बाल भारती निशातपुरा में विद्यालय के सम्मानित पद हेतु पदरोहण समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालभारती की द्वितीय शाखा के प्राचार्य श्री नील किशोर सिन्हा थे। उनके कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मुख्य पद हेड बॉय हेतु ज्ञान बड़े और दीपा मिश्रा को विद्यालय का ध्वज प्रदान करते हुए उनके उत्तरदायित्व को निष्ठापूर्वक संपन्न करने हेतु शपथ दिलाई गई ।विद्यालय के सम्मानित विशिष्ट पद हेतु रुनझुन बाथम और वेदांत गुप्ता को विद्यार्थी कौंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया। इसके पश्चात क्रमशः दयानंद गुरुनानक कबीर एवं विवेकानंद के सदस्यों को उनके सदन संचालक द्वारा ध्वज प्रदान किया गया और शपथ दिलवाई गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नील किशोर सिन्हा ने विद्यालय की संस्कृति को बनाए रखने और उसे उच्चतम शिखर तक ले जाने हेतु सभी मनोनीत सदस्यों को आशीर्वचन कहे । कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के प्रत्येक कार्यक्रम में मुझे हर बार नए चेहरे देखने को मिलते है ये विद्यालय की कर्मनिष्ठा को दर्शाता है।
विद्यालय की निरंतर प्रगति एवं विकास हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री कुलदीप सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता से अपने पद को गौरवान्वित करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के अनुशासन को बनाए रखने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |     दो साल पहले  एक करोड़ की लागत से निर्मित भवन आवंटित न होने से हो रहे जर्ज़र     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811