मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी आकदमी ग्वालियर हेतु खेलों इंडिया सेंटर मंडीदीप रायसेन की 3 खिलाड़ियों नूतन,मुस्कान व वर्षा का चयन
रायसेन । देश को लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाली प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया सेंटर मंडीदीप की 3 खिलाड़ी कु. नूतन राघव , कु. मुस्कान सेन एंव कु. वर्षा का चयन किया गया है ।
अब इन तीनो खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा नि:शुल्क उच्च स्तरीय प्रशिक्षण , खेल किट , खेल उपकरण, प्रतियोगिता अनुरूप डाइट, टूर्नामेंट एक्सपोज़र, शिक्षा,स्वास्थ्य, बीमा ,आवास एंव लाइब्रेरी की सुविधा अकादमी में उपलब्ध कराई जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा माह चलाए गए व्यापक टेलेंट सर्च अभियान के तहत ज़िला , संभाग व राज्य स्तर पर प्रतिभा खोज में खेलों
इंडिया सेंटर मंडीदीप रायसेन की बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों का चयन (दिनांक 10 से 25 सितंबर 2022) 15 दिवसीय विशेष प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर ग्वालियर के लिए किया गया था ,इस शिविर में प्रदर्शन के आधार पर पूरे प्रदेश से 16 एंव अन्य राज्यों से 8 , इस प्रकार कुल 24 खिलाड़ियों का चयन सत्र 2022-23 के लिए मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में किया गया है ।चयनित खिलाड़ियों में सर्वाधिक 3 खिलाड़ी रायसेन ज़िले के है उसके बाद मंदसौर व बड़वानी के 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों खिलाड़ियों द्वारा इंटर फीडर सेंटर हाँकी प्रतियोगिता तथा टेलेंट सर्च व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
कु. नूतन ,कु. मुस्कान व कु. वर्षा के चयन पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल व जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने दोनों खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।