Let’s travel together.

मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी आकदमी ग्वालियर हेतु खेलों इंडिया सेंटर मंडीदीप रायसेन की 3 खिलाड़ियों नूतन,मुस्कान व वर्षा का चयन

0 165

- Advertisement -

रायसेन । देश को लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाली प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया सेंटर मंडीदीप की 3 खिलाड़ी कु. नूतन राघव , कु. मुस्कान सेन एंव कु. वर्षा का चयन किया गया है


अब इन तीनो खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा नि:शुल्क उच्च स्तरीय प्रशिक्षण , खेल किट , खेल उपकरण, प्रतियोगिता अनुरूप डाइट, टूर्नामेंट एक्सपोज़र, शिक्षा,स्वास्थ्य, बीमा ,आवास एंव लाइब्रेरी की सुविधा अकादमी में उपलब्ध कराई जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा माह चलाए गए व्यापक टेलेंट सर्च अभियान के तहत ज़िला , संभाग व राज्य स्तर पर प्रतिभा खोज में खेलों

इंडिया सेंटर मंडीदीप रायसेन की बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों का चयन (दिनांक 10 से 25 सितंबर 2022) 15 दिवसीय विशेष प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर ग्वालियर के लिए किया गया था ,इस शिविर में प्रदर्शन के आधार पर पूरे प्रदेश से 16 एंव अन्य राज्यों से 8 , इस प्रकार कुल 24 खिलाड़ियों का चयन सत्र 2022-23 के लिए मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में किया गया है ।चयनित खिलाड़ियों में सर्वाधिक 3 खिलाड़ी रायसेन ज़िले के है उसके बाद मंदसौर व बड़वानी के 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों खिलाड़ियों द्वारा इंटर फीडर सेंटर हाँकी प्रतियोगिता तथा टेलेंट सर्च व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।


कु. नूतन ,कु. मुस्कान व कु. वर्षा के चयन पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल व जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने दोनों खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811