Let’s travel together.
Ad

पुलिस ने ग्रामीणों से नशा मुक्ति व हेलमेट पहनने की दिलाई शपथ

0 85

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

शनिवार को थाना सलामतपुर पुलिस ने कस्बे में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई। और इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को नशा मुक्ति व हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई गई। तथा बस्ती में वॉलेंटियरों को रात्री में अपनी अपनी गलियों में राउंड लगाने तथा संदिग्ध दिखने पर मय वाहन के फोटो क्लिक कर पुलिस को सूचना देने संबंधित सलाह दी गई।


सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना द्वारा स्वयं मैदान में उतरकर संपूर्ण रायसेन जिले में इन दिनों वृहद स्तर पर नशे के विरुद्ध एवं यातायात संबंधी जन जागरूकता अभियान संपूर्ण थाना क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहै है। जिनका प्रमुख उद्देश्य समाज में नशे के कारण हो रहे दुष्प्रभावों एवं नशा मुक्त समाज नशे में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई एवं यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है।इसी क्रम में शनिवार को थाना अंतर्गत कृषि उपमंडी प्रांगण, बस स्टैंड चौराहा, रातातलाई, बाजारों इत्यादि में भ्रमण किया जाकर आम नागरिकों तथा दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में दो पहिया वाहन चालकों को प्रमुखता से हेलमेट का डेमो दिया गया। हेलमेट लगाने के फायदे एवं ना लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में अवगत कराया गया। तथा समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें। वहीं स्थानीय पेट्रोल टैंकों पर भी पुलिस ने समझाईश देते हुए कहा कि परिजन अपने बच्चों को बिना हेलमेट बाइक ना चलाने दें, पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल ना दें। बिना हेलमेट घर से मोटरसाइकिल लेकर ना निकले ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यह तभी संभव है जब समस्त नागरिक इस मुहिम को सफल बनाएं। पालन ना करने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811