रायसेन। बीएसएनएल के टाबर पर
अधेड़ व्यक्ति चढ़ा गया।प्रदीप यादव नामक यह व्यक्तिआपसी लेनदेन में पैसा न मिलने से दुखी था ।प्रदीप यादव मण्डीदीप का रहने बाला है मुकेश कोठारी निवासी चुरू राजस्थान से उसका रुपया लेना था । दोनो ने पार्टनर शिप में खरीदा एक ट्रक था , मुकेश कोठारी ने ट्रक बेचा लेकिन पैसे नही दिये ।प्रदीप साढे सात लाख रुपये लेने की बात कर रहा है । दो घण्टे चले हाई बोल्टेज ड्रामा,SDM एल के खरे और SDOP श्रीमती अदिति बी सक्सेना के आश्वासन के बाद भी नही टाबर से नही उतरा
,मुख्यमंत्री से मिलने की बात कहता रहा।कल CM रायसेन आ रहे है । इसी कार्यक्रम की ड्यूटी पर आए बरेली थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू ने प्रदीप यादव को टाबर पर चढ़ कर उतारा।
प्रदीप यादव ने कलेक्टर रायसेन को एक आवेदन भी लिखा है जिसमे इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की बातकी है। आवेदन में उनका कहना है कि ग्राम मुदीताल तह. राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान के मुकेश कोठारी आ० रामस्वरूप कोठारी के साथ दस पहिया वाहन (ट्रक)
पार्टनरशिप में रहा था ट्रक की कीमत लगभग 25,00000/- रूपये थी अशोक लीलैण्ड कंपनी का दस पहिया वाहन (ट्रक) का रजिस्ट्रेशन नंबर RJ10GB2053 मॉडल नेम 2518 XLBSIV चैसिस नंबर MB1CTCHD8JAYJ5449 इंजन नंबर JYPZ143143801 है महोदय जी उक्त वाहन की पार्टनरशिप मेरी मुकेश कोठारी मो० नं०- 9823592019, 9999117123 के साथ दिनांक 03/03/2020 से है मैने पाटनरशिप के दौरान 4,000000/- रूपये नगद शिवचरण लोधी आ० इमरत लाल निवासी ग्राम बडौदा तह. व जिला रायसेन के सामने गोवा में सोनू की दुकान पर दिये थे एवं शेष
4,000000/- मेरे द्वारा किस्तों के रूप में दिये महोदय जी बात यह हुई थी जब वाहन बिकने के बाद पैसा आधा आधा कर लेंगे परन्तु महोदय जी मुकेश कोठारी ने मुझे धोखा देकर चोरी छुपे वाहन को 16,00000/ रूपये में अर्जुन आ० कावल मो० नं०- 6268975595 निवासी मंगल मार्केट सब्जी मंडी के पास मंडीदीप को बेच दिया एवं मुझे इस बारे में कुछ नही बताया एवं न ही मेरे हिस्से के पैसे दिये महोदय जी मैं एक गरीब आदमी हूँ एवं मेरी 3 बेटियां है जिनकी जिम्मेदारी मेरे उपर है मैं बहुत परेशान एवं मेरे पास कोई रास्ता नही है एवं न ही आय का कोई साधन बचा है मुकेश कोठारी पैसे वाला आदमी है जो अपने पैसे के दम पर मेरे साथ यह खेल खेल रहा है एवं मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।