आयोग परिवार ने दी भावभीनी विदाई
धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन का शुक्रवार, सात अक्टूबर 2022 को कार्यकाल पूर्ण हो गया। कार्यकाल पूर्णता के मौके पर आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन को आयोग परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। आयोग के माननीय सदस्य श्री मनोहर ममतानी, माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन, आयोग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री बीबी शर्मा ने इस मौके पर आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन को सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी और न्यायमूर्ति श्री जैन के गरिमामय व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
आयोग परिवार द्वारा न्यायमूर्ति श्री जैन को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के रुप में राजा भोज की लघु प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीमती मधुबाला नरेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती भावना मनोहर ममतानी, आयोग में पूर्व में पदस्थ रहीं एडीजी श्रीमती सुषमा सिंह, आयोग के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। मालूम हो कि न्यायमूर्ति श्री जैन सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधिपति रहे। सेवानिवृत्ति के पश्चात् न्यायमूर्ति श्री जैन ने 30 अप्रैल 2018 को मप्र मानव अधिकार आयोग में माननीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था और सात अक्टूबर 2022 को आपका यह सफल कार्यकाल पूर्ण हुआ।