श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल का 25वां रजत महोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के तत्वाधान में देवी प्रतिमा का विसर्जन समारोह यादगार बन गया। इस वर्ष मंडल द्वारा अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में कस्टम गेट पर भव्य मंच सजाया गया, जहां से एक से बढ़कर एक विभिन्न स्थानों पर लगाई गई माताओं की झांकियां और विमान आकर्षक ढंग से निकाले गये। इस दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा मंच पर डांस, डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों की जमकर सराहना मिली। बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद भारती, उपाध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम, राजू बाथम जिलाध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि गायत्री शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष, अक्षय कुमार सिंह जिलाधीश महोदय, राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक महोदय, डॉ. केबी. वर्मा डीन मेडीकल कॉलेज शिवपुरी, रिंकी वर्मा, मिसेज इंडिया बॉडी ब्यूटीफुल 2021, पूजा चानना उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना एवं माता की आरती के साथ हुआ। माता की आरती के पश्चात् स्व. श्री नाथूराम शर्मा जी एवं स्व. श्री नरेन्द्र सिंह वशिष्ठ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संरक्षक श्री वीरेन्द्र जैन “पत्ते वाले”, रामविलास गुप्ता जी, राजकुमार बिंदल जी एवं समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। प्रायोजक हरज्ञान सिंह प्रजापति, अमन गोयल, गौरव सिंघल “पार्षद”, पारस जैन “आयकर सलाहकार”, राहुल बंसल “मिलन मोबाईल” संजय शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक रेणु सिंघल, रेणु अग्रवाल, प्रीति बंसल, स्नेहलता सिंघल, श्रीमती शिखा मंगल, अपूर्वा श्रीवास्तव, संगम अग्रवाल, नारायण दास गर्ग रहे। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल द्वारा दिया गया।
मंच से गुजरने वाले समस्त विमानों एवं झांकी मण्डलों एवं समाज सेवी संस्थाओं का नवदुर्गा मण्डल द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। देवी के स्वागत में समर्पित समितियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क हलवा चना, शरबत खिचड़ी और सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया। जिसका शहर के हजारों नागरिकों द्वारा आनंद उठाया गया। मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों के द्वारा नशामुक्ति के विषय पर नाट्य नाटिका का मंचन कर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया साथ ही जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष श्री बृजेश तोमर जी के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा तलवार रास एवं आत्मरक्षा के तरीकों का प्रदर्शन किया गया। प्रजापति समाज मित्र मण्डल द्वारा भोले बाबा की शानदार चल झांकी का एवं मंच से कृष्णा इवेन्ट द्वारा चल झांकियों का बहुत ही भव्य प्रदर्शन किया गया। मंडल द्वारा मंच पर लगाये गये बैनरों के माध्यम से आजादी का 75वां अमृत महोत्सव, स्वच्छता अभियान एवं भारत के ऐतिहासिक वन्य जीव चीता का पुनर्वास का संदेश दिया गया। मंडल द्वारा वर्ष 2019 के विजेताओं को इस वर्ष मंच से पुरूस्कार प्रदान किये गये। मण्डल द्वारा कार्यक्रम के दौरान श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती प्रियंका शर्मा (पी.आर.ओ.), ललित गर्ग, प्रवीण गुप्ता, ललित मुद्गल, काजल सिकरवार, अंगद सिंह तोमर, संजय शर्मा (एम.पी.ई.बी.) आदि को विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिये मंच से सम्मानित किया गया।
अंत में संस्था के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सह स्वागत अध्यक्ष अनुज भटनागर, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुढ़ौतिया, वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल एवं गजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष हृदेष गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), अंकुर गोयल, नारायण दास गर्ग, मणीकान्त शर्मा, राजू यादव (पत्रकार), श्वेता अग्रवाल आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश गोयल, श्रीमती राज शर्मा, वरूण राजौरिया तथा मणिका शर्मा द्वारा एवं आभार कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ द्वारा किया गया तथा शहरवासियों को दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।