– पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि पर मंगलम में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
– प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बांटे दिव्यांगों को उपकरण
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर मंगलम शिवपुरी में शुक्रवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने शिविर में आए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया सच्चे जननायक व विकास पुरूष थे। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किए। अब उनके विकास कार्यों को उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे बढ़ा रहे हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि बड़े महाराज के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला। वह गुना में उनके सांसद प्रतिनिधि थे। ऐसी महान शख्सियत को मैं नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शिविर में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मंगलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव राजेंद्र मजेजी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, केशव सिंह तोमर, संचालक डॉ अजय खेमरिया, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, मुन्नालाल कुशवाह, आकाश शर्मा, पवन जैन, अरिवंद जैन,लक्ष्मण सिंह गुर्जर, बंटी रघुवंशी,नवल जाटव, बलवीर लवरिया, योगेंद्र यादव, पवन तिवारी, कपिल भार्गव, सोनू राजावत, अमित यादव, देवकीनंदन शर्मा, करतार सिंह यादव, संजय सांखला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व मंगलम संस्था के डॉ गोविंद सिंह, नंदकिशोर राठी, विष्णु सोनी, मुुकेश गोयल सहित अन्य संचालकगण व सदस्य मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में 240 लोगों को हुआ परीक्षण-
मंगलम संस्था के केंद्र पर आयोजित इस शिविर में 240 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जरी और मानसिक चिकित्सक मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं दीं। इस दौरान पांच दिव्यांग को व्हीलचेयर, पांच को ट्राईसाइकिल, एक मरीज को हियरिंग हेड, पांच दिव्यांग को बैशाखी दी गई। शिविर में सुबह के वक्त शुभारंभ मौके पर सीएमएचओ डॉ पवन जैन सहित स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टरों को माला पहनाकर सम्मान किया गया।
150 से ज्यादा लोगों को लगा वोस्टर डोज-
मंगलम के इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए वोस्टर डॉज का विशेष शिविर लगाया गया। यहां पर राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त एएनएम अलका श्रीवास्तव ने 150 से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाव का वोस्टर डोज लगाया।