Let’s travel together.

उदित नारायण सन्ध्या में देर रात तक जुटे रहे श्रोता

0 56

~ 10 हजार लोगों ने एक साथ की महाआरती
~ घर घर दिप जलाकर लोगो ने की माँ की अगवानी

नितिन गुप्ता देवास

देवास नगर गौरव महोत्सव का नवरात्रि के पहले दिन 26 सितंबर से शुभारंभ हुआ। नगर गौरव महोत्सव के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम द्वारा विशेष तैयारियां की । माता टेकरी पर करोड़ों की लागत

से विभिन्न विकास कार्यों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी अनेक इंतजाम किए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए रोपवे और अन्न क्षेत्र की सुविधा के साथ पूरे शहर में विशेष विद्युत सज्जा की गई है । इसके अलावा टेकरी तक आने वाले प्रत्येक मार्ग को ध्वज तथा तोरण से सजाया गया है । देवास नगर गौरव दिवस के तहत सोमवार रात पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती, आतिशबाजी एवं भजन संध्‍या आयोजित की गई । भजन संध्‍या में उदित नारायण ने रतजगा किया। शहर में दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें प्रत्‍येक घर में पांच दीपक जलाये गये।।


नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में 3 दिवसीय देवास गौरव दिवस के प्रथम दिन प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने देवास में संगीत सभा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान गायक उदित नारायण ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं।मेरा गीत ‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’ मेरे दिल के सबसे करीब है ।उन्होंने मां चामुंडा की नगरी देवास,बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के साथ ही इंदौर की

स्वच्छता की तारीफ की। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश की माटी में बहुत मिठास हैं। सोमवार रात देवास के माता टेकरी के समक्ष महाआरती का आयोजन किया गया , जिसमें 10 हजार से अधिक लोगो ने एक साथ माता की आरती की। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई । देवास गौरव दिवस पर देवास शहरवासियो ने घर घर दिप जलाकर माता की अगवानी की ।


संगीत निशा के कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर गायक उदित नारायण ने सर्वप्रथम माता तुलजा भवानी और माता चामुंडा को प्रणाम कर महाआरती, दीप उत्सव में भाग लिया. इस दौरान आसमान में नगर निगम देवास की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई। संगीत निशा में मंच से सबसे पहले उदित नारायण ने “पापा कहते है बड़ा नाम करेगा”गाना सुनाकर जनता का मन मोह लिया। इसके बाद भजन ‘परदेसी हूं पहली बार आया हूं’ गाकर उदित नारायण ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । देर रात तक उन्होंने कई गीतों की प्रस्तुति दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811