Let’s travel together.
nagar parisad bareli

जुआ सट्टा विरोधी अभियान से जुआरियों सटोरियों में मचा हड़कंप

0 118

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

प्रख्यात नगर ने विश्व को शांति का संदेश दिया था परन्तु इस स्थल को जुआरियों सटोरियों ने अपनी पनाहगाह बनाते हुए शांति प्रिय नगर की साख को बट्टा लगाना शुरू कर दिया था जिससे देश विदेश में नगर की छवि दागदार हो रही थी । अब पुलिस ने जुआरियों सटोरियों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है कुछ जुआरी सटोरिए पुलिस की गिरफ्त में भी आ चुके हैं तो कुछ बचने में सफल हो गए हैं ।
पुलिस जानकारी के अनुसार नगर में पूर्व से ही जुआरियों सटोरियों ने इस विख्यात स्थल को अपनी सुरक्षित पनाहगाह बनाते हुए अनेतिक कार्यो का अड्डा बना दिया था जिससे नगर की छवि तो दूषित हो ही रही थी साथ ही समाज भी प्रभावित हो रहा था इस स्थल पर बड़े स्तर पर जुआ सट्टा का खुलेआम बाजार गर्म हो गया था तब सूचना पर एसडीओपी श्रीमती अदिति भावसार ने अपनी कड़क कार्यशैली के चलते सूचना पर छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर जुआरियों के फड पर छापा मारी करते हुए हजारों रुपए का जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा था हद तो तब हो गई थी जब स्थानीय पुलिस को इस सभी समाज विरोधी गतिविधियों की भनक नहीं थी इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया था तथा उनके स्थान पर डीडी आजाद को इस विश्व विख्यात नगर की कमान सौंपी गई थी कमान अपने हाथों में आते ही थाना प्रभारी श्री आजाद ने जुआरियों सटोरियों को खुली चेतावनी देते हुए साफ़ कर दिया था कि नगर में अनैतिक गतिविधियों को नहीं चलने दिया जाएगा हालांकि अभी नवागत थाना प्रभारी को कमान सम्हालते हुए तीन महीने का अल्प समय ही गुजरा था कि उन्होंने इन गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाने अपने मुख्बिरो को भी सख्त कर दिया विगत दिनों 11 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुलगांव पहाड़ी जो जुआरियों का सुरक्षित अड्डा बन चुकी थी अपने दलबल सहित घेराबंदी कर जुआरियों को रंगे हाथों अपनी जकड में ले लिया था हालांकि कुछ जुआरी भागने में भी सफल हो गए थे तथा छै जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिनके पास से पुलिस ने ताश पत्ते सहित लगभग 7 हजार रुपए जप्त किए थे । इनमें शामिल एक सांची एक उचेर एक सांची एक गुलगांव तथा दो सांची सहित जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की थी इसके साथ ही हाल ही में कानपोहरा में हुई चोरी का आरोपी को 48 घंटे के भीतर ही अपनी जकड में लेते हुए खुलासा कर दिया था इसके साथ ही नगर में खुलेआम सटोरियों का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा था उनपर भी पूरी तरह लगाम कसते हुए नगर में सट्टेबाजों का धंधा चौपट करते हुए सफलता प्राप्त कर ली हालांकि ऐसा नहीं है कि सटोरियों जुआरियों पर पूरी तरह लगाम लग चुकी हो हालांकि गुपचुप तरीके से अभी भी छोटे मोटे जुआरी सटोरिए पुलिस से आंख बचाकर अपने अनैतिक कार्य को अंजाम देने जुटे हुए हैं । इतना ही नहीं होटल लाजो में भी चल रही अनेतिक गतिविधियों पर कुछ हद तक लगाम लगी दिखाई देने लगी है बताया जाता है पहले इस स्थल को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोग अपनी सुरक्षित पनाहगाह बना लेते थे परन्तु अब इन अनैतिक गतिविधियों को चलाने वालों मे हड़कंप मचा हुआ दिखाई दे रहा है बताया जाता है अब नगर सहित आसपास के इस कारोबार से जुड़े लोगों ने इस स्थल को छोड़ विदिशा की तरफ मुंह कर लिया है जिससे नगर की साख को व नगर वासियों को कुछ हद तक अनैतिक गतिविधियों से राहत मिली दिखाई दे रही है । इस अवसर पर थाना प्रभारी डीडी आजाद ने बताया कि नगर की साख को इसके अनुरूप बनाये रखने के लिए नगर में तथा थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को छूट नहीं दी जाएगी अनैतिक गतिविधियों में शामिल जो भी व्यक्ति पाया जायेगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी । फिलहाल नगर सहित क्षेत्र में हम पूरी तरह जुआ सट्टा पर लगाम लगाने में सफल होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811