Let’s travel together.
nagar parisad bareli

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पुणे में “ अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता ” सम्पन्न

0 103

पुणे।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, पुणे में आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत गत दिवस “अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पुणे

अंचल के अंचल प्रमुख बी बी मुटरेजा ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की. अपने वकतव्‍य में श्री मुटरेजा ने बताया कि अखिल भारतीय हिन्‍दी गीत-गायन प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं के माध्‍यम से जहां एक ओर बैंक कर्मियों की विशेष प्रतिभा को उभारा जाता है वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की नीतियों का अनुपालन कर सांविधिक दायित्‍वों को पूरा किया जाता है.

यह भी प्रासंगिक है कि सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्‍वयन उत्‍कृष्‍टता के साथ इस प्रकार किया जा रहा है ताकि हिंदी भाषा का प्रसार बढ़े और राजभाषा की समृद्धि सुनिश्चित हो सके. प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पुणे नगर के प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत प्रशिक्षक नितिन जोयल उपस्‍थित हुए जिनका स्‍वागत और सत्‍कार अंचल प्रमुख द्वारा किया गया.

इस प्रतियोगिता में पुणे अंचलाधीन नागपुर, नासिक, अहमदनगर, औरंगाबाद, अमरावती, अकोला, जलगांव, पुणे एवं सोलापुर क्षेत्रों के प्रथम विजेताओं ने हिस्‍सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने उत्‍कृष्‍टतापूर्ण प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान पर पुणे क्षेत्र की सुश्री अर्चना नातू, द्वितीय स्‍थान पर आंचलिक कार्यालय के प्रदीप शर्मा तथा तृतीय स्‍थान पर अकोला क्षेत्र के शुभम महल्‍ले रहे इसके अलावा जलगांव क्षेत्र के सुनील सोन्‍हिया और अमरावती क्षेत्र के योगेश निंबेकर को प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया.

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुख्‍य प्रबंधक राजभाषा राजीव तिवारी ने किया. उपमहाप्रबंधक संदिप्‍त कुमार पटेल, सहायक महाप्रबंधक पी मुरली दास, नरेन्‍द्र पंजाबी, उदयशंकर, नयन कुमार सिन्‍हा की उल्‍लेखनीय उपस्‍थित रही. प्रतियोगिता के उक्‍त अवसर पर बड़ी संख्‍या में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्मिक उपस्‍थित हुए तथा सुनियोजित कार्यक्रम की मुक्‍तकंठ से सराहना की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811