उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ 20 को प्रतापगढ़ में विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा किया जाएगा।
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी के आदिवासी बाहुल्य अंचल में उपतहसील कार्यालय प्रतापगढ़ का शुभारंभ दिनांक 20 सितम्बर को विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के करकमलों द्वारा किया जायेगा इसके साथ रामपाल सिंह प्रतापगढ़ में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 72 वे जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राही लाभ वितरण भी करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय विधायक सिलवानी विधानसभा ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के निर्देश अनुसार जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एवं जनजातीय भाई बहनों को मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 30-40 km दूर तहसील मुख्यालय तक न आना पड़े।इंस हेतु क्षेत्रीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एवं राजस्व प्रशासन को सुदृढ करते हुए ग्राम प्रतापगढ़ में नई उपतहसील कार्यालय को प्रारंभ किया जा रहा है।
उप तहसील कार्यालय प्रतापगढ़ के कार्यक्षेत्र में दो राजस्व निरीक्षक व्रत प्रतापगढ़ जैथारी के कुल 23 पटवारी हल्के एवं 91 ग्राम सम्मिलित रहेंगे। जनजाति बाहुल्य इस क्षेत्र की कुल आबादी लगभग एक लाख है।
इस कार्य हेतु नायब तहसीलदार उप तहसील कार्यालय जैथारी/ प्रतापगढ़ में सप्ताह में दो दिवस सोमवार और गुरुवार को उपस्थित रह कर राजस्व के न्यायालीन एवं जनसमस्या निराकरण का कार्य करेंगे।
न्यायालय के ऑनलाइन आवेदन जैसे डायवर्जन नामांतरण अभिलेख दुरुस्ती सीमांकन बटांकन । इसके अतिरिक्त लोक सेवा केंद्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र खसरा खतौनी की नकल आदि का कार्य भी उप तहसील कार्यालय से किया जायेगा।