–एवं स्कूल प्रबंधकों को शासन द्वारा जारी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करने की दी समझाइश
सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थानों ने शैक्षणिक संस्थानों , स्कूल में संचालित बसों एवं चालकों के दस्तावेजों को विशेष अभियान चलाकर सघनता से चेक किया।
समस्त शैक्षणिक संस्थान प्रबंधकों को अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अपने-अपने स्कूलों के समस्त चालकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने हेतु समझाइश दी गई।वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशों के पालन में कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लू बर्ड स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, सिद्धार्थ एक्सीलेंस स्कूल एवं सेंटें एनिज स्कूल में स्कूल प्रबंधकों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप स्कूल वाहनों में सुरक्षा के समस्त उपकरण लगाने की
समझाइश देते हुए समस्त स्कूल वाहनों को सघनता से चेक किया एव शैक्षणिक संस्थानों एव स्कूल परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरो को भी चेक किया गया । स्कूल वाहनों के चालकों के समस्त दस्तावेज को सघनता से चेक किया।थाना दोराहा अंतर्गत थाना प्रभारी दौराहा श्री के जी शुक्ला ने रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल, सूर्य नारायण पब्लिक स्कूल, ज्ञान वैली स्कूल एव संस्थानों में जाकर स्कूलों के समस्त वाहनों सहित वाहनों चालकों के दस्तावेजों को चेक किया एवं स्कूल प्रबंधक को अपने अपने स्कूल वाहनों में सुरक्षा के समस्त उपकरण लगाने हेतु समझाइश दी एवं स्कूल बस चालकों को नियमानुसार वाहन चलाने एव विद्यार्थियों का सुरक्षित परिवहन करने की समझाइश देते हुए निर्देशित किया।
नसरुल्लागंज क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी नसरुल्लागंज श्री कंचन सिंह राजपूत ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर स्कूल विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले स्कूल वाहनों एवं वाहन चालकों के समस्त दस्तावेजों को चेक कर स्कूल बसों में बैठे विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी देते हुए किसी अप्रिय घटना के अंदेशा होने की स्थिति पर घटना की जानकारी देने हेतु महत्वपूर्ण नंबरों को नोट कराया।इसी प्रकार थाना रेहटी अंतर्गत थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे ने स्कूल वाहनों एवं स्कूल वाहन चालकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कर शैक्षणिक संस्थानों एवं स्कूल प्रबंधकों से अपने-अपने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे सहित स्कूल वाहनों में आवश्यक सुरक्षा के उपकरण लगाने हेतु बताया।