– भारी बारिश के कारण मणिखेडा डैम का पानी ओवर फ्लो होकर अमोला के पास पहुंचा
– शिवपुरी- झांसी फोरलेन हाईवे पर आया पानी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में पिछले दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के बीच नदी नाले उफान पर है। सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में पानी भरने के बाद डैम के आज 6 गेट खोल दिए गए। वहीं दूसरी ओर सिंध नदी पर अमोला के पास बने पुल पर पानी ओवरफ्लो हो गया और यहां पर झांसी- शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर पानी सड़क पर आ गया। फोरलेन हाईवे का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया।
याद रहे कि यह हाइवे भारत को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोडने वाला मुख्य हाइवे है। जिसको बनाने के दौरान कंपनी और विभाग ने मड़ीखेड़ा डैम के अधिकतम भराव लेवल और रोड के लेवल पर सही ध्यान नही दिया गया। यहां पर जरा सी चूक से करोड़ों रुपए की बजट से बनाई गई फोरलेन हाईवे पर सिंध नदी का पानी पुल के पास से ओवरफ्लो हो गया।
इसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फोरलेन हाईवे का निर्माण करने वाली एनएचएआई द्वारा पुल का लेवल सही नहीं लिया गया, जिसके कारण पानी पुल पर आ जाता है।