अभिषेक असाटी बक्सवाहा
नगर की होनहार लड़की आस्था जैन अपनी चित्रकला से लोगों को लुभा रही है नगर के वीरेन्द्र कुमार जैन मझगुवां वालों की उन्नीस वर्षीये बेटी आस्था जैन अपनी चित्रकला के माध्यम से अपने रंगो का जादू बिखेर रही है।
उल्लेखनीय है कि कु. आस्था नगर किराना दुकान व्यावसायी वीरेन्द्र कुमार जैन की बेटी है जिन्होंने कि उनकी बेटी आस्था जब छोटी थी तभी से वो कागजों पर कुछ न कुछ बनाती रहती थी जब वो थोड़ी बड़ी हुई तो उसके भाई आदर्श जैन द्वारा उसे प्लेन कागज व पेन्सिल ला कर दी गई फिर आस्था ने अपनी सोच को कागजों पर उकेरना प्रारंभ किया। आज आस्था अपने सामाने कोई भी फोटो या व्यक्ति को देखते देखते हूबहू पेन्टिंग बनाने लगी है।
आस्था की माता बंसती जैन ने बताया की मेरी बेटी को बचपन से ही पेन्टिंग का शौक रहा है उसने अभी तक किसी से पेन्टिंग के बारे मे कभी कुछ नही सीखा जो भी वो आज कर पाती है, वो उसकी स्वयं की मेहनत है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे लिया हिस्सा
आस्था बक्सवाहा के शासकीय नवीन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, जिन्होंने हाल ही में बक्सवाहा के शासकीय महाविद्यालय में हुई राज्य स्तरीये चित्रकला प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया और महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है।
आस्था कहती है कि बचपन से ही मेरी चित्रकला में रुचि है तथा मैं भविष्य में इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाऊँगी।