कार्यकर्ताओ से केंद्र व राज्य की योजनाओ का प्रसार प्रचार करने का किया आव्हान
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी । भाजपा के पितृ पुरुष स्वर्गीय कुषाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक योजना अभियान के तहत बूथ स्तर पर बैठको का दौर जारी है। रविवार को सिलवानी नगर
के बूथ क्रमांक 219 पंडित पुरा में बूथ विस्तारक कार्यक्रम विधायक रामपाल सिंह राजपूत की विषेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। यहां पर फिजीकल वेरिफिकेषन एवं डिजिटल लाईजेषन की जानकारी मौजूद कार्यकर्ताओं को दी गई। इस मौके पर बरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री संजू बनारसी, सलीम काजी, श्याम
साहू भी विषेष रुप से मौजूद रहें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि संगठन विस्तार में बूथ समितियो की भूमिका अहम है। पार्टी के कार्यक्रम और केंद्र व प्रदेष सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार इन ही समितियो के माध्यम से किया जाता है। उन्होने कार्यकताओ से केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का
प्रचार प्रसार करने का आव्हाण करते हुए पात्र हितग्राहियो को योजनाओं के लाभ से लाभांवित किए जाने को लेकर अभियान चलाने का भी आग्रह किया।