सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले में गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को आकार देने में जुटे हुए हैं । गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू हो रही है। जिले के सलामतपुर व अम्बाड़ी गांव में गणेश प्रतिमाओं को मूर्तिकार मलखान प्रजापति एवं जगन्नाथ प्रजापति द्वारा आकार दिया जा रहा है। विघ्नहर्ता के आकर्षक मूर्ति की बुकिंग समितियों ने अभी से कराना शरू कर दिया है। वहीं गणेश प्रतिमा बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छोटे-छोटे गणेश की मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया है।
बाड़ी के मूर्तिकारों ने बताया कि इस वर्ष महंगाई का असर गणेशजी की मूर्ति पर भी पड़ने लगा है। यहां मिट्टी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही मूर्ति निर्माण में सहायक अन्य सामग्री के दाम में भी वृद्वि के चलते गणेशजी की प्रतिमा की कीमत इस वर्ष बढ़ गई है।