अंकित कुशवाह
मंडीदीप रायसेन।15 अगस्त पर देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकारी संस्थानों और कर्मियों द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वही आपको बता दें मंडीदीप नगर मैं मुस्लिम समाज मंडीदीप की और से जश्ने आजादी बाईक रैली का आयोजन किया गया जोकि रेलवे स्टेशन मंडी जामा मस्जिद चौराहे से शुरू हुई जोकि ब्रिज स्टेशन रोड होते हुए दुर्गा चौक राधा कृष्ण मंदिर मोहम्मदी मस्जिद मंगल बाजार मैं रैली का समापन हुआ
समापन के दौरान समस्त युवाओं ने मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मो, सोहेल खान का वही कमेटी के सभी सदस्यों का सम्मान किया आपको बता दें की रैली में अल्ताफ खान, पूर्व अख्तर खान, असलम खान, साहिद खान, प्रवक्ता अतीक अहमद, अदुल भाई, डब्लू खान,भाजपा नेता बिट्टू पठान, सलमान अली एमएसटी, फेश खान, जावेद राईडर, सहित मंच के माध्यम से कमेटी के सदस्यों ने समस्त मुस्लिम समाज के युवाओं का आभार व्यक्त किया।