सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
अंकुर अभियान के तहत जनभागीदारी के माध्यम से पौधारोपण करने का महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत दीवानगंज द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दीवानगंज प्रांगण में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की खाली भूमि पर विभिन्ना प्रजातियों के पौधों को लगाया गया ।स्कूली छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर फलदार एवं फूलदार पौधे लगाए। इस दौरान ग्राम पंचायत दीवानगंज के नवनिर्वाचित सरपंच गिरजेश नायक एवं स्कूल के टीचरों ने भी पौधारोपण किया।
वहीं दीवानगंज पंचायत सचिव लक्ष्मीनारायण शाक्य एवं ग्राम प्रेरक प्रिया साहू द्वारा छात्र-छात्राओं के मोबाइल में वायुदूत ऐप इंस्टॉल कर पौधारोपण करने के साथ सेल्फी ली गई। जिसमें 110 मोबाइल में वायुदूत एप इंस्टॉल कर 110 पौधा लगाकर सेल्फी ली गई।