अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी धनीराम चौधरी ने बताया कि शिवपुरी जिले में अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों पर बड़े पैमाने में आए दिन अन्याय, अत्याचार ,हत्याएं, फांसी लगाकर की जा रही हत्याएं व मासूम अबोध बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ बलात्कार दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के भूमि पर जबरन कब्जा कर महिलाओं के साथ मारपीट करने, गांव से भगा देने पर मजबूर करने बड़े पैमाने पर चरम सीमा पर हो रहे हैं इन घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ,राज्यसभा सांसद, मध्य प्रदेश प्रभारी माननीय रामजी गौतम साहब के निर्देश पर आज शिवपुरी में मुकेश अहिरवार जी प्रदेश प्रभारी बसपा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया सौंपा।