देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जिले के सांची नगर परिषद में 15 वार्डो में पार्षदों के निर्वाचन हेतु हुए मतदान की मतगणना आजीविका भवन जनपद पंचायत कार्यालय सांची में सम्पन्न हुई। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणाम घोषित किए गए तथा निर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सांची नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-1 से बलराम मालवीय निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 276 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मोहन सिंह को 125 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 05 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-2 से राजकुमार पाल निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 135 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष दुबे को 100 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 01 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-3 से रेवाराम अहिरवार निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 233 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रामस्वरुप को 151 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-4 से अमित जोशी निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 311 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार को 120 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 08 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-5 से सिमरन राजपूत निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 206 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी प्रज्ञा साहनी को 60 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड क्रमांक-6 से स्वाति मेहरा निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 220 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मोती बाई अहिरवार को 143 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 06 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-7 से श्रीमती राधा अहिरवार निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 176 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांता बाई अहिरवार को 72 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 04 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-8 से श्रीमति संतोषी राजपूत निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 172 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भागवती को 114 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 04 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-9 से मनफूल बाई निर्विरोध निर्वाचित हुई है। वार्ड क्रमांक-10 से राजेन्द्र सिंह निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 179 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार सिंह को 112 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 05 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड क्रमांक-11 से इंदू निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 163 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती प्रीति कुशवाह को 94 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 02 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-12 गुरदयाल निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 220 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील को 196 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 05 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-13 से निर्मला जैन निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 188 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कुमकुम राजपूत को 135 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-14 से अनुराधा वर्मा निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 91 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमति विमला साहू को 87 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-15 से विवेक तिवारी निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 121 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कृपाल सिहं को 67 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 0 मत प्राप्त हुए हैं।