Let’s travel together.

बक्सवाहा नगर परिषद में रखी फॉगिंग मशीन बनी शोपीस फॉगिंग मशीन एवं पाउडर

0 75

छिड़काव  के नाम पर निकाली गई लाखों की राशि

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोने कोने में स्वच्छता अभियान मिशन के रूप में चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बक्सवाहा में जिस ओर नजर पसारो वहा गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है गंदगी का अंबार होने से नगर में वार्डों में मच्छर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो नगर परिषद की कामकाज का गुणगान कर रहे हैं लेकिन जनता नगर परिषद के कामकाज को कोस रही है नगर परिषद के पास एक ही फॉगिंग मशीन है लेकिन वह अभी तक मोहल्लों और वार्डो तक नहीं पहुंच पाई है नालियों को 15 दिन या 1 महीने में सिर्फ एक बार ही साफ की जाती है लेकिन वह भी सही तरीके से साफ सफाई नहीं कराई जा रही है जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है वही लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन द्वारा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है

15 वार्डों के लिए एक फागिंग मशीन

नगर परिषद क्षेत्र में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें करीब 17000 से अधिक लोग निवास कर रहे हैं इन वार्डों में मच्छरों के बचाव के लिए एकमात्र फागिंग मशीन है जो कि अभी तक लोगों को नगर में देखने नहीं मिली जो कि केवल शोपीस बनकर रह गई हालांकि नगर परिषद द्वारा इस मशीन को कागजों में लगातार चलाया जा रहा है

पनप रहे है मच्छर

नगर में जगह-जगह दूषित पानी भरने से मच्छर पनप रहे है नगर परिषद की ओर से लगातार सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मच्छरों के बचाव के लिए नगरवासी मच्छर मारने वाली क्वायल , लिक्विड आदि खरीद रहे हैं लेकिन इतने ज्यादा मच्छर पनप जाने के कारण बह भी काम नहीं कर रहे इस संबंध में नगर के लोगों ने नगर परिषद सीएमओ से कई बार आग्रह किया कि नगर में मच्छर ज्यादा पनप  गए हैं उनकी कोई व्यवस्था करें लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मस्ती में मांगन है।

इनका कहना है

अभी मैं बाहर हूं कल हम आ कर दिखवाते हैं कि अभी तक नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा फागिंग मशीन क्यों नहीं चलाई गई हमने आदेश कर दिया था और नालियों में पाउडर डालने का भी आदेश कर दिया है

सी

श्याम सुंदर तिवारी सीएमओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811