Let’s travel together.
nagar parisad bareli

बक्सवाहा नगर परिषद में रखी फॉगिंग मशीन बनी शोपीस फॉगिंग मशीन एवं पाउडर

0 80

छिड़काव  के नाम पर निकाली गई लाखों की राशि

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोने कोने में स्वच्छता अभियान मिशन के रूप में चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बक्सवाहा में जिस ओर नजर पसारो वहा गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है गंदगी का अंबार होने से नगर में वार्डों में मच्छर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो नगर परिषद की कामकाज का गुणगान कर रहे हैं लेकिन जनता नगर परिषद के कामकाज को कोस रही है नगर परिषद के पास एक ही फॉगिंग मशीन है लेकिन वह अभी तक मोहल्लों और वार्डो तक नहीं पहुंच पाई है नालियों को 15 दिन या 1 महीने में सिर्फ एक बार ही साफ की जाती है लेकिन वह भी सही तरीके से साफ सफाई नहीं कराई जा रही है जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है वही लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन द्वारा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है

15 वार्डों के लिए एक फागिंग मशीन

नगर परिषद क्षेत्र में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें करीब 17000 से अधिक लोग निवास कर रहे हैं इन वार्डों में मच्छरों के बचाव के लिए एकमात्र फागिंग मशीन है जो कि अभी तक लोगों को नगर में देखने नहीं मिली जो कि केवल शोपीस बनकर रह गई हालांकि नगर परिषद द्वारा इस मशीन को कागजों में लगातार चलाया जा रहा है

पनप रहे है मच्छर

नगर में जगह-जगह दूषित पानी भरने से मच्छर पनप रहे है नगर परिषद की ओर से लगातार सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मच्छरों के बचाव के लिए नगरवासी मच्छर मारने वाली क्वायल , लिक्विड आदि खरीद रहे हैं लेकिन इतने ज्यादा मच्छर पनप जाने के कारण बह भी काम नहीं कर रहे इस संबंध में नगर के लोगों ने नगर परिषद सीएमओ से कई बार आग्रह किया कि नगर में मच्छर ज्यादा पनप  गए हैं उनकी कोई व्यवस्था करें लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मस्ती में मांगन है।

इनका कहना है

अभी मैं बाहर हूं कल हम आ कर दिखवाते हैं कि अभी तक नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा फागिंग मशीन क्यों नहीं चलाई गई हमने आदेश कर दिया था और नालियों में पाउडर डालने का भी आदेश कर दिया है

सी

श्याम सुंदर तिवारी सीएमओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811