फाइल फोटो
ओबेदुल्लागंज/रायसेन। गुजरी आधी रात्रि औबेदुल्लागंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब ले जा रही मारूति 800 कार क्रमांक-एम0पी0-04-एचए-1262 को गौहरगंज रोड ब्रजवासी ढाबा के सामने रोककर चैक किया गया। कार में 09 पेटी देशी शराब जिसमें 450 क्वार्टर देशी शराब के अवैध रूप से रखे पाये गये। पुलिस द्वारा कार चालक हरिओम उर्फ मुकेश खटीक को गिरफ्तार कर कार में रखी 09 पेटी देशी शराब (450 क्वार्टर) कीमती 30,000/-रूपये एवं मारूति 800 कार जप्त की गयी।
आरोपी हरिओम उर्फ मुकेश खटीक आ0 मोहन खटीक नि0 वार्ड नं0 11, अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज के विरूद्ध थाना ओबेदुल्लागंज में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा उक्त शराब को प्रमोद आ0 पप्पू सिंधी नि0 अर्जुन नगर ओबेदुल्लागंज द्वारा बुलाना बताया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी हरिओम उर्फ मुकेश खटीक आ0 मोहन खटीक एवं प्रमोद आ0 पप्पू सिंधी दोंनों नि0 वार्ड नं0 11, अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज को दिनांक 19.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ओबेदुल्लागंज निरी0 संदीप चौरसिया, उनि0 दीपक वर्मा, प्र0आर0 520 अभिषेक चौधरी, प्र0आर0 227 माखन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।