सुल्तानपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 12 बम्होरी ढाबे के नजदीक सोमवार को सड़क हादसा हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार रूप सिंह पिता जमुना प्रसाद खैरूआ निवासी घाट पिपरिया 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार लखन सिंह राय सिख को प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन पर किया। जानकारी अनुसार मृतक रूप सिंह और लखन राय सिख किसी काम से बाइक से विनेका जा रहे थे तभी पीछे से आती हुई कार एमपी04 ईबी 0677 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे लोगों ने जाकर मोटरसाइकिल सवारों को उठाया तब तक मौका पाकर कार सवार भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सुल्तानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टर द्वारा रूप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं लखन राय सिख को गंभीर चोटें आई हैं जिसका प्राथमिक उपचार कर रायसेन रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई और कार सवारों की तलाश जारी है।