सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
कस्बे के ब्राइट फ्यूचर हाईस्कूल की छात्रा का चयन जवाहर नवोदय विधालय बाड़ी में होने से स्कूल स्टाफ व नगरवासियों ने छात्रा को बधाई दी है। ब्राइट फ्यूचर स्कूल सलामतपुर के संचालक मिर्ज़ा हसीब बेग ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की
छात्रा कुमारी वैष्णवी राजपूत पुत्री खिलान सिंह राजपूत निवासी सुनारी का चयन नवोदय विद्यालय बाड़ी की कक्षा 6 में हो गया है। उनके चयन पर
स्कूल संचालक मिर्ज़ा हसीब बैग, समस्त शिक्षकों एवं थान सिंह राजपूत, प्राचार्य विकास जयस्वर, रोहित विश्वकर्मा, वीरेंद्र शक्या, शेख शब्बीर उर्फ़ दुलारे भाई ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861