रायसेन किले पर एक बार फिर दिखा तेंदुआ लोगों को एरिया में नहीं जाने को कहा, सोमेश्वर धाम पहुंचे थे लोग
रायसेन ।सोमवार सुबह रायसेन किले पर सोमेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे लोगों को एक बड़े पत्थर पर तेंदुआ दिखाई दिया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कुछ लोगों ने उसका फोटो भी लिया, किले पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे।शहर के प्रवीण मिश्रा ने बताया आज सावन सोमवार पर किले पर स्थित सोमेश्वर धाम में परिवार सहित पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। उसी दौरान मंदिर के पास में एक बड़े पत्थर पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया। जिस कारण कुछ लोगों ने उसकी फोटो भी ली, लेकिन लोगों को देखते ही वह तुरंत वहां से भाग गया। कुछ दिनों पहले किले पर गाय को निशाना बनाया था। 15 दिन पहले रायसेन किले के गेट नंबर 3 पर ही तेंदुए ने गाय को निशाना बना लिया था, सुबह पहुंचे लोगों ने उस गाय को मृत देखा, मृत गाय के पास तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले थे।