बरसात के पानी की निकासी नहीं होने के कारण श्री ज्ञानोदय तीर्थ धाम दिगंबर जैन मंदिर दीवानगंज परिसर में भरा पानी
_संस्कृत से ग्रेजुएशन कर रहे देशभर के 53 बच्चे परेशान
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन जिले के दीवानगंज भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 स्थित श्री ज्ञानोदय तीर्थ धाम दिगंबर जैन मंदिर परिसर में बरसात का पानी भरा रहा है। संस्था प्रबंधक पंडित रतन चंद शास्त्री ने बताया कि बारिश का पानी निकलने के लिए कोई जगह नहीं बची है। पहले यह पानी नाले के माध्यम से निकलता था। वहां से अड़ोस पड़ोस की कॉलोनी वालों ने उस जगह पर बंद कर दिया गया है। पूरा पानी मंदिर परिसर में और मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानोदय दिगंबर जैन सिद्धान्त महाविद्यालय मैं भरा रहा है। यहां पर विद्यालय में देश भर से 53 बच्चे संस्कृत से ग्रेजुएट कर रहे हैं। ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान में पानी भर आने से मच्छर मक्खी का प्रकोप भी बढ़ा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सचित से भी मामले में बात की है अभी तक उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। पूरे मंदिर परिसर एवं विद्यालय परिसर में पानी बैठा रहा है। जिसे दीवारों में सीलन आ रही है। शासन प्रशासन को शीघ्र इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।