–खोली पिछली भाजपा नगर -सरकार के नपाध्यक्ष के भ्र्ष्टाचार कमीशनखोरी की पोल यह बातें लेकर जनता के बीच जाकर बताएं
-घटिया निर्माण कार्य की असलियत बताएं
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन शहर में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर के सभी चुनावी मैदान में डटे 17 पार्षद पद के प्रत्याशियों को और जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस पदाधिकारियों को जीत की रणनीति बनाने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय मुमताज मार्केट के सेकंड फ्लोर पर मंगलवार को दोपहर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।जिसमें कांग्रेस नेताओं ने संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी 17 उम्मीदवारों को चुनाव जीतने के मंत्र दिए।
नपा परिषद चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुमताज खान,जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा मसर्रत बेग एडवोकेट,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, रूपेश तन्तवार शामिल हुए।बैठक का संचालन नगर रायसेन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुमताज खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्षद पद के सभी 17 प्रत्याशियों से कहा कि।आप किसी बात की कोई चिंता नहीं करें।हमारी कांग्रेस पार्टी के जांबाज कार्यकर्ता बीजेपी के नेताओं मंत्री सांसदों की धमकी से डरने की कोई बात नहीं है।निकाय चुनाव पूरी ताकत दमदारी से लड़ें।क्योंकि अब निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की ही नगर सरकारें बनने जा रही हैं।
मतदाता बनाएं भ्र्ष्टाचार मुक्त नगर सरकार……
जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं की भी निकाय के इस महासंग्राम में महत्वपूर्व जिम्मेदारी है कि भ्र्ष्टाचार मुक्त कमीशनखोरी मुक्त नगर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।साथ ही निकाय चुनाव में प्रत्याशी आपस में चर्चा कर एक दूसरे की सहयोग मदद करते रहें।हमें रायसेन शहर के जागरूक मतदाताओ पर पूरा भरोसा है कि वह अपना बहुमूल्य मत कांग्रेस की नगर सरकार बनाने में सहायक साबित होगा।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा बोले कि पिछली भाजपा की नगर सरकार के कार्यकाल से जनता भलीभांति वाकिफ है।कमीशनखोरी ,भ्र्ष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों की वजह से कई कीर्तिमान बनाए हैं।पीएम आवास में गरीबों को मंजूरी दिलाने के नाम पर 15 से 20 प्रतिशत रिश्वतखोरी की गई है।बैठक को युवा कांग्रेस नेता रूपेश तन्तवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा मसर्रत बेग एडवोकेट ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता दौलत सेन एडवोकेट, हबीब कुरैशी उर्फ डग्गा पहलवान,आरिफ खान कनोरा कृषि फार्म,गुड्डू भाई, कांग्रेस प्रवक्ता द्वय मजहर कबीर , जावेद अहमद खान इकबाल अहमद दुलारे भाई, अजीजा बी, मसर्रत खान, रेहान खान एडवोकेट, राजकिशोर किरण सोनी, गुड्डू राइन, यामीन भाई बाबू भाई, अयुब अली, रमा कांत मीणा, रामेंद्र लाला प्रमोद साहू एडवोकेट,दुर्गेश खरे, प्रियंका सेन देवेंद्र सेन, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खान, ठेकेदार राजेश अहिरवार,बाबू भाई पेट्रोलटैंक,अकरम खान ठेकेदार, रमाकांत मीणा, प्रभात चावला, लखन पटेल, सौदान अहिरवार, संतोष शर्मा अनीस खान, कौशर जहां राजा खान,वसीम पटेल मेव,रवि यादव गोवर्धन सेहरिया संजयनगर, वकील बाबर अली,दीपक थौरात,अभिषेक सेन, बसंती सेन,छोटू राय, हसीब हिंदुस्तानी आदि शामिल हुए।