–पुलिस ने मामले को लिया जांच में
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम उचेर के रहने वाले एक युवक गौरव शाक्य को उस वक्त ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना भारी पड़ गया जब एक अज्ञात आरोपी ने फोन पर पहचान बताकर पेटीएम के माध्यम से दो बार में पचास हज़ार रुपए की ठगी की है। फरियादी गौरव ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने पहचान बताकर किसी को पचास हज़ार रुपए देना है। और मेरे खाते में डालने की बात कही। पहले उसने मेरे खाते में दस रुपए डाले। इसके बाद उसने 25-25 हजार करके मेरे दो बार में पचास हज़ार रुपए मेरे खाते से निकाल लिए।
पीड़ित युवक ने सोमवार को सांची थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।