मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल में आयोजित संभाग स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण प्रदर्शनी में सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा जनशिक्षा केंद्र खोहा संकुल केंद्र दीवान गंज की छात्रा इक़रा ने सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत “प्राचीन हस्त कला ” (हस्त शिल्प) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

इस सफलता में छात्रा की मेहनत के साथ शिक्षकों और मार्गदर्शकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके लिये छात्रा एवं मार्गदर्शी शिक्षिका एवं शाला प्रभारी संकुल परिवार दीवानगंज से प्रभारी प्रीति कहार , मनोज पवार,मानसिंह यादव,महबूब भाई,आशीष रावत ,जन शिक्षक एवं संजय जैन आदि ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।