कोतवाली रायसेन पुलिस ने महज 24 घंटे में VIP कॉलोनी एवं भारत विहार कॉलोनी की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
रायसेन। कोतवाली पुलिस ने वीआईपी कालोनी और भारत विहार कालोनी में चोरियों का 24घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया हे। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हे।इनमें दो आरोपी भारतविहार कालोनी और एक पाटनदेव का रहने वाला हे।आरोपियों से चोरी गया सामान,बारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकल और एक ऑटो भी जप्त किया हे।
वीआईपी कालोनी निवासी रिटायर्ड कर्मचारी मुलायम सिंह द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोना-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि चोरी कर ली गई है। इसी प्रकार दिनांक 25 जनवरी को फरियादी दीपक शर्मा निवासी भारत विहार कॉलोनी रायसेन द्वारा लोहे के गाटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
उक्त घटनाओं को पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा गंभीरता से लेते हुए, उनके कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी श्रीमती नीलम चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नरेन्द्र गोयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा VIP कॉलोनी, बायपास रोड, गोपालपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई तथा मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
अजब सिंह पिता करौड़ी लाल अहिरवार, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 04, भारत विहार कॉलोनी, रायसेन
दिनेश उर्फ दीना पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, पाटनदेव, रायसेन
जितेन्द्र पिता नारायण सिंह गोस्वामी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 04, भारत विहार कॉलोनी, रायसेन
आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दोनों चोरी की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका, घटना में प्रयुक्त डीलक्स मोटर साइकिल एवं ऑटो जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली नरेन्द्र गोयल, सउनि सतीश जालवान, सउनि मनकर अहके, आरक्षक शशांक दीक्षित, आरक्षक संदीप जैन एवं प्रधान आरक्षक सतेन्द्र लोधी की सराहनीय भूमिका रही।