रायसेन। जिला अस्पताल की बदहाली और सुविधाओं की कमी ने एक और जान ले ली है। नगर पालिका के सेवानिवृत्त सफाई दरोगा चुन्नीलाल तिवारी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार श्री तिवारी बाइक से गिरने के कारण घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में वेंटिलेटर बंद पड़ा था और समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका।
इसके साथ ही ड्यूटी डॉक्टर ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की कि अस्पताल में वेंटिलेटर बंद पड़ा था।एवं सी टी सकें डिपार्टमेंट बंद था यहां ताले पड़े थे।समय पर सीटी स्कैन नहीं हो पाया इलाज के दौरान मौत हो गई।
