बेगमगंज रेंजर अरविंद अहिरवार की एक साल की मेहनत रंग लाई
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
बेगमगंज वन विभाग हुआ आई एस ओ सर्टिफाइड वन परिक्षेत्र कार्यालय एवं वन विश्रामगृह आवासीय परिसर दोनों उत्कृष्ट रखरखाव एवं कुशल प्रबंधन को लेकर एवं कार्यालय की विधिवत्त रिकॉर्ड अभिलेखों के रखरखाव के लिए उत्कृष्ट मापदंडों के कारण आईएसओ के मापदंडों पर खरे उतरे रायसेन जिले का पहला वन विभाग का कार्यालय जो आईएसओ हुआ
आईएसओ के मनको पर खरे उतरने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार के द्वारा 1 साल से तैयारी कर रहे थे दीवारों पर जंगली जानवरों के चित्र बनाए गए उनके बारे में बताया गया नर्सरी में दूध की खाली पॉलिथीन से पौधे तैयार करके 50,000 पौधे तहसील भर के किसानों को एवं आम लोगों तक निशुल्क वितरण किया अग्निमित्र की फौज तैयार की जिससे वन की सुरक्षा हो सके जंगल में बेजुबान जानवरों के लिए सौसर बनवाकर पानी उपलब्ध कराया वन विभाग के ऑफिस में जितने भी पेड़ लगे हुए हैं उन पेड़ों पर क्यूआर कोड लगे हुए हैं जिस वृक्ष की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है ऑफिस में औषधि के पेड़ पौधे लगे हुए हैं आने वाले लोगों को शुद्ध पर जल की व्यवस्था कर रखी है
बेगमगंज वन परिषद अधिकारी के ऑफिस में काम टाइप प्रक्रिया से पूरा किया जाता है हर एक की जिम्मेदारी तय है समय सीमा का पालन होता है समय पर शिकायतों का समाधान भी कर रहे हैं साफ सुथरा कार्यालय रिकॉर्ड रखने की उचित व्यवस्था कंप्यूटर इंटरनेट प्रिंटर फायर सेफ्टी उपकरण सारी व्यवस्थाएं की गई है रिकॉर्ड रजिस्टर फाइल मूवमेंट रजिस्टर शिकायत निवारण रजिस्टर आगंतुक रजिस्टर आदि चीजें का ध्यान रखा जाता है