बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय, कल प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन
बम्होरी रायसेन। स्थानीय सरकारी अस्पताल में पिछले तीन वर्षों से डॉक्टर की पदस्थापना न होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इलाज के अभाव में मरीजों को दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं।
इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर आंदोलन की तैयारी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा। यदि इसके बाद भी अस्पताल में डॉक्टर और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अस्पताल होने के बाद भी इलाज न मिलना शासन-प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समय रहते मांगें पूरी नहीं हुईं तो सड़क जाम और धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जाएंगे। इसके पूर्व भी नगर के लोग कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दे चुके है