आरएसएस के आयोजन पर सांची के रामलीला मैदान में विशाल भंडारा, नगर रहा पूर्णतः बंद
देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
नगर में निरंतर संचालित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत रामलीला मैदान में भव्य हिंदू सम्मेलन एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे संपूर्ण वातावरण सनातन चेतना और धर्ममय ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम में पधारे अनेक संत-महात्माओं का भव्य स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया गया। संतों के सान्निध्य में आयोजित इस सम्मेलन ने हिंदू समाज को एकजुट होने तथा सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध रहने का संदेश दिया।

संघ के आव्हान पर नगर के समस्त व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखकर कार्यक्रम को समर्थन दिया। इतना ही नहीं, सरकारी कार्यालयों को छोड़कर पूरा नगर इस अवसर पर बंद रहा, जो हिंदू समाज की एकजुटता और समर्पण का प्रतीक बना।
भंडारा कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी स्वरूप विशाल भोज की व्यवस्था की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सनातन धर्म की सुरक्षा, हिंदू समाज की एकता तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जब हिंदू समाज एकजुट होता है, तो उसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति स्वयं मार्ग प्रशस्त करती है।सांची का यह आयोजन सनातन एकता, सामाजिक समरसता और हिंदू चेतना का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।