सुरेन्द्र जैन धरसींवा
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनतरा एवं ग्राम पवनी में मनरेगा बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती गुंजन जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुनीता मिश्रा जी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रीति जी, पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती केशरी मोहन साहू जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू साहू जी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कुमुदिनी चंद्रवंशी जी एवं श्रीमती सरोजनी साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों से संवाद करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, जो रोजगार की गारंटी के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है।

मजदूरों के अधिकारों, रोजगार की निरंतरता तथा योजना को सशक्त बनाए रखने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने के प्रयासों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने मनरेगा बचाओ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।