सुल्तानगंज रायसेन। मण्डल घोघरी में रविवार को एक भव्य एवं ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में ग्राम घोघरी में में आयोजित हुआ, जिसमें मण्डल घोघरी सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में हिंदू जनमानस ने सहभागिता की। आयोजन को लेकर क्षेत्र में कई दिनों से उत्साह का वातावरण बना हुआ था, जो सम्मेलन के दिन स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
ग्राम में मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा । पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी मातृशक्ति के नेतृत्व में कलश यात्राएं प्रारम्भ हुईं, जिनमें पुरुष, महिलाएं, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और जयघोष के साथ निकली इन कलश यात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। कलश यात्रा ग्राम भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल प्रतिभा उदय कान्वेंट स्कूल परिसर पर पहुँचीं, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।
सम्मेलन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवा ध्वजों, तोरण द्वारों और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजा मंच पूरे आयोजन की गरिमा को बढ़ा रहा था। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे आयोजन की व्यापकता और सामाजिक स्वीकार्यता स्पष्ट हुई।
हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रांत से जितेंद्र जी राठौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप उपस्थित रहे। अपने ओजस्वी एवं विचारोत्तेजक उद्बोधन में उन्होंने “पंच परिवर्तन” विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सामाजिक समरसता, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों एवं पारिवारिक मूल्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन केवल विचार नहीं, बल्कि जीवन में उतारने योग्य व्यवहार है, जिससे समाज और राष्ट्र सशक्त बन सकता है। उनके उद्बोधन को उपस्थित जनसमूह ने गंभीरता से सुना और समय-समय पर तालियों के साथ समर्थन भी किया।
सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों में श्रीराम पंडित श्री लखन जी महाराज मैहर से एवं श्वेता भार्गव की पावन उपस्थिति रही।