संगीतमय में श्रीमद् भागवत कथा एवं पांच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ से पहले निकल जाएगी भव्य कलश यात्रा
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बैरखेड़ी चौराहे पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा कलश भव्य यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें छोटी-छोटी कन्याएं, माता, बहने और आसपास गांव के श्रद्धालु राम जानकी मंदिर से 51 कलश अपने सर पर लेकर नंगे पैर चलकर शिव मंदिर बेरखेड़ी चौराहा पहुंचकर वापस कथा स्थल पर पहुंचेंगे। जहां पर श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी।

बरखेड़ी चौराहे पर क्षेत्र वासियों के सहयोग से पिछले वर्ष ही श्री रामजानकी, हनुमंत ,शिवपरिवार एवं खेड़ापति जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का आयोजन हुआ था। शुक्रवार को कलश यात्रा, विष्णु पूजन, प्राश्चित स्नान, श्री गणेश पूजन शनिवार को मंडप प्रवेश, देवता पूजन होगा 22 जनवरी गुरुवार को पूर्ण आहुति एवं भंडारा का आयोजन होगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंचकुंडआत्मक श्री राम महायज्ञ की कथा रोज दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक प्रतिदिन पंकज आचार्य द्वारा सुनाई जाएगी।