रायसेन। 39वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर क्योरुगी और 14वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन तालकटोरा इनडोर स्टेडियम दिल्ली में दिनांक 13 से 15 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है ।
पुलिस ताइक्वांडो क्लब कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन से चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने उपरांत चयन हुआ है बालिका वर्ग में रिया इब्ने अंडर 26 किलोग्राम वजन वर्ग ,आराध्या मालवीय अंडर 47 किलोग्राम वजन वर्ग एवं बालक वर्ग में आर्यन पवार अंडर 35 किलोग्राम वजन वर्ग ,लक्ष्य गौर अंडर 41 किलोग्राम वजन वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ल पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे ,रक्षित निरीक्षक महोदय कविता डामोर ,सूबेदार श्री प्रदीप रघुवंशी , सूबेदार श्रीमती नीतू ठाकुर,जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया।