-बार-बार शिकायत के बाद भी ज़िम्मेदार नही दे रहे ध्यान
-वार्डवासी बोले कि नही हुआ समस्या का समाधान तो करेंगे प्रदर्शन
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सांची विकासखंड के रातातलाई पंचायत के अंतर्गत आने वाले सलामतपुर थाने के लगे हुए मोहल्ले के रास्ते में पानी भरा रहने से मोहल्ला वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि सड़क पर निकलना दुश्वार हो गया है। यहां पर 12 महीने रास्ते में पानी भरा रहता है। पानी भरने का कारण नालियों की सफाई नहीं होना बताया गया है। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ है। यहां से निकलने वाले बच्चे, बूढ़े सभी लोगों को परेशानी होती है। वहीं पानी की वजह से मच्छर मक्खी का प्रकोप भी बढ़ गया है। और तो और बारिश अधिक होने पर घरों में पानी भर जाता है। और इसी कीचड़ के पानी में से होकर पीने के पानी की पाइप लाइन निकली है। यही गंदा पानी पाइप लाइन में भी चला जाता है। जिसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं। इतनी बड़ी समस्या होने के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे हैं। वार्डवासियों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नही किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है।
इस गली से निकलने में हमारे बच्चों व घर के बुजुर्ग लोगों को 12 महीने कीचड़ और गंदे पानी का सामना करना पड़ता है। हमारी मुसीबत बारिश के मौसम में और बढ़ जाती है। क्योंकि इस मौसम में गली में घुटने घुटने तक पानी भर जाता है। बार-बार शिकायत के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे हैं।
कैलाश गोस्वामी, स्थानीय निवासी रातातलाई
सड़क पर गंदे पानी और कीचड़ के कारण पूरा मोहल्ला परेशान है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके कपड़े कीचड़ से गंदे हो जाते हैं। यहीं से पीने के पानी की भी पाइप लाइन गई है। उसमें भी गंदा पानी भर जाता है। यहीं पानी पीने से वार्डवासी बीमार भी हो रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है।
ललिता बाई, स्थानीय निवासी रातातलाई