शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सुल्तानगंज के शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल एवं अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम सौरभ मिश्रा ने शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल में भवन कार्यालय सहित सभी कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य राकेश सोनी से कक्षा 10 वी.एवं 12 वी.के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी हासिल की।
वहीं कक्षा 10 वी. एवं 12 वी. के विद्यार्थियों की कक्षा में पहुंचकर पहले संबंधित विषय की तैयारी के संबंध में पूंछा फिर उन्हें संबंधित विषय पर पढ़ाते हुए मार्गदर्शन देकर वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके टॉपर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुछ विद्यार्थियों ने भी एसडीएमके प्रश्नोउत्तर पर सटीक उत्तर दिए तो कुछ चुप्पी साधे रहे।

इस पर एसडीएम मिश्रा ने प्रभारी प्राचार्य को सभी शिक्षकों की संपूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम समय सीमा में पूर्ण कराने ओर उन्हें परीक्षा की अच्छी तैयारी कराने के निर्देश दिए। ताकि वार्षिक परीक्षा में जहां का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहे और सुल्तानगंज क्षेत्र के विद्यार्थियों को टॉपटेन सूची में स्थान मिल सके।
बालक अनुसूचित जाति छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भवन के प्रत्येक कमरे का निरीक्षण , निवासरत 75 विद्यार्थियों के नाश्ते – भोजन एवं परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी हासिल किए जाने के साथ छात्रावास अधीक्षक हरि सिंह यादव को छात्रावास की व्यवस्था में सुधार करने और सभी दर्ज 75 बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत रखने के साथ उन्हें नाश्ता भोजन अच्छा देने के सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत ना आए।

संभवतः छात्रावास की आव्यवस्था के संबंध में मिल रही शिकायतों को लेकर भी एसडीएम सौरभ मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया हो। फिर भी व्यवस्था में सुधार की मांग क्षेत्रीय लोगों ने दलितों के छात्रावास में सुधार की मांग की है।