Let’s travel together.

सुल्तानगंज में एसडीएम ने विद्यालय,छात्रावास का किया औचक निरीक्षण,विद्यार्थियों को भी पढ़ाया

0 114

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन 

एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सुल्तानगंज के शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल एवं अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम सौरभ मिश्रा ने शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल में भवन कार्यालय सहित सभी कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य राकेश सोनी से कक्षा 10 वी.एवं 12 वी.के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी हासिल की।
वहीं कक्षा 10 वी. एवं 12 वी. के विद्यार्थियों की कक्षा में पहुंचकर पहले संबंधित विषय की तैयारी के संबंध में पूंछा फिर उन्हें संबंधित विषय पर पढ़ाते हुए मार्गदर्शन देकर वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके टॉपर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुछ विद्यार्थियों ने भी एसडीएमके प्रश्नोउत्तर पर सटीक उत्तर दिए तो कुछ चुप्पी साधे रहे।

इस पर एसडीएम मिश्रा ने प्रभारी प्राचार्य को सभी शिक्षकों की संपूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम समय सीमा में पूर्ण कराने ओर उन्हें परीक्षा की अच्छी तैयारी कराने के निर्देश दिए। ताकि वार्षिक परीक्षा में जहां का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहे और सुल्तानगंज क्षेत्र के विद्यार्थियों को टॉपटेन सूची में स्थान मिल सके।
बालक अनुसूचित जाति छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भवन के प्रत्येक कमरे का निरीक्षण , निवासरत 75 विद्यार्थियों के नाश्ते – भोजन एवं परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी हासिल किए जाने के साथ छात्रावास अधीक्षक हरि सिंह यादव को छात्रावास की व्यवस्था में सुधार करने और सभी दर्ज 75 बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत रखने के साथ उन्हें नाश्ता भोजन अच्छा देने के सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत ना आए।

संभवतः छात्रावास की आव्यवस्था के संबंध में मिल रही शिकायतों को लेकर भी एसडीएम सौरभ मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया हो। फिर भी व्यवस्था में सुधार की मांग क्षेत्रीय लोगों ने दलितों के छात्रावास में सुधार की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811