मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर घाटी पर देर शाम अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार देर शाम विदिशा से भोपाल अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा चालक को सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों कि मदद से 108 एंबुलेंस से हमीदिया रेफर किया गया। जहां पर उसका इलाज जारी है डॉक्टरों ने इसका एक पैर फैक्चर और सीने में गंभीर चोट बताई है।
वही सड़क के बीचों-बीच चार दिन पहले धान से भरा ट्रक खराब हो गया था चार दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक बेसा ही खड़ा हुआ है। ट्रक के खड़े रहने से 4 दिन से घाटी पर बार-बार जाम की स्थिति बन रही है।
बालमपुर घाटी पर अक्सर ट्रक चढ़ते वक्त या तो पीछे रिवर्स होकर खाई में गिरते हैं या बीच घाटी पर खड़े हो जाते हैं। इन ट्रकों को अन्य वाहन की सहायता से घाटी के ऊपर चढ़ाया जाता है। जो ट्रक घाटी नहीं चढ़ पाते वह ट्रक कई दिनों तक घाटी पर ही खड़े रहते हैं। जिससे रोजाना घाटी पर जाम की स्थिति बनती है।
ग्रामीण ने कहा है कि घाटी की ऊचाई अत्यधिक होने के कारण अत्यधिक लोड वाले ट्रक घाटी पर नहीं चढ़ पाते और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसलिए एमपीआरडीसी को बालमपुर घाटी को काटकर ऊंचाई कम करना चाहिए। ग्रामीण अब बालमपुर घाटी को हादसे की घाटी कहने लगे हैं। ग्रामीण कई सालों से रोड को फोर लाइन बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों की ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस रोड पर डेढ़ साल के भीतर 40 से ज्यादा मौतें दुर्घटना में हो चुकी है।