भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर एक कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर ,आरोपी फरार, दूसरी घटना में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हादसे रुकने की वजह दिना दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा कोई सा दिन नहीं जा रहा है जिस दिन हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं नहीं हो रही है।
ताजा मामला दीवानगंज पुरानी चौकी का सामने आया है जहां पर शुक्रवार को सुबह के समय एक कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सीडी 1179 विदिशा से भोपाल जा रही थी जैसे ही दीवानगंज पुरानी चौकी के सामने पहुंची तो भोपाल की तरफ से आ रही अज्ञात कार ने अल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अल्टो कार में बैठे चार व्यक्ति बाल बाल बच गए। घटनास्थल से टक्कर मारने वाला कार चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया।
वहीं दूसरी घटना बालमपुर घाटी पर हुई जब एक ट्रक बालमपुर घाटी पर चढ़ रहा था तभी उसके ब्रेक फेल हो गए और वह पीछे रिवर्स होते हुए पीछे चल रहे ट्रक से जा टकराया। जिससे पीछे वाले ट्रक के सामने का कांच फूट गया। दोनों ट्रक चालकों में काफी देर तक बहस होती रही। बाद में दोनों ट्रक चालकों ने आपसी समझौता कर लिया।