शिवपुरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भोपाल कार्यशाला में लिया भाग, बच्चों की विभिन्न बीमारियों और बेहतर उपचार पर हुई चर्चा
– भारतीय शिशु रोग अकादमी शाखा शिवपुरी के डॉक्टरों ने लिया भाग
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
भारतीय शिशु रोग अकादमी की मध्य प्रदेश शाखा द्वारा 56 वीं वार्षिक कॉन्फेंसएवं वर्कशॉप का आयोजन भोपाल मुख्य शाखा में बीते दिनों 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक किया गया ।इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किए और बीमारियों के कारण और निदान पर अपनी बातें रखीं और शोध पत्र पेश किए गए।
भारतीय शिशु रोग अकादमी शाखा शिवपुरी डा निसार अहमद ने बताया कि इस कार्यशाला में इस दौरान सवाल और जवाब भी किए गए जिसमें विशेषज्ञों ने बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डा निसार अहमद अध्यक्ष आईएपी शिवपुरी एवं साथी डा राजेन्द्र पवैया सचिव, एवं श्रीमती डा कौशिक,डा देवेन्द्र कौशिक ने इस कॉन्फेंस में भाग लिया। इस कॉन्फेंस में बच्चों की विभिन्न बीमारियों और उनके बेहतर उपचार पर चर्चा हुई। आईएपी शिवपुरी शाखा को नई उभरती हुई शाखा के विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।