विगत दिनों अंधे कत्ल के आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
सतलापुर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए एक अंधे हत्याकांड का महज कुछ ही घंटों में सफलता पूर्वक खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13 दिसंबर को थाना सतलापुर को शासकीय अस्पताल मंडीदीप से सूचना प्राप्त हुई कि संजय तोमर उर्फ टिल्लू (35 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 16, राजस्थानी मोहल्ला, सतलापुर को परिजनों द्वारा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। चिकित्सकीय परीक्षण में मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए।
मृतक के भाई लालसिंह तोमर की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर प्रारंभिक विवेचना की गई तथा शव का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल, भोपाल में कराया गया। मर्ग जांच में मृत्यु का कारण हत्या पाए जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ की। लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण एवं चश्मदीद साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर महज कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या का कारण
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक संजय तोमर का मुख्य आरोपी रामेश्वर लोधी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था, जिससे रामेश्वर मृतक से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार (छुरी) से संजय पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी भोपाल एवं सागर की ओर फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं ऑटो वाहन भी जप्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रामेश्वर लोधी, पिता बलवंत लोधी, उम्र 28 वर्ष, निवासी सतलापुर, हाल जाटखेड़ी, भोपाल
2. जय उर्फ मयूर श्रीवास्तव, पिता गुड्डु श्रीवास्तव, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 53, जाटखेड़ा, थाना मिसरोद
3. सुनील ठाकुर उर्फ कल्लू, पिता भगवान सिंह ठाकुर, उम्र 22 वर्ष, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, सतलापुर
4. एक विधि विरुद्ध बालक, निवासी वार्ड क्र. 53, जाटखेड़ा, थाना मिसरोद, जिला भोपाल
सतलापुर पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही से अपराधियों में भय एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।